Breaking News

सिक्ख समाज ने किया नवनिर्वाचित सांसद अतुल गर्ग को सम्मानित

opposition news ग़ाज़ियाबाद (7 जून,2024) नवनिर्वाचित सांसद अतुल गर्ग को समाज के सभी वर्गों की तरफ से उनके आवास पर सिक्ख समाज ने सांसद निर्वाचित होने पर सरोपा, गुरु अरजन देव जी का चित्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया ।इस मौके पर उन्होने कहा कि सिक्ख गुरुओं के बताए मार्ग पर चलकर ही मानवता का कल्याण सम्भव है।

अतुल गर्ग ने कहा कि साहिब श्री गुरु अरजन देव जी शहादत ने देश को नई दिशा दिखाई, उनको शहीद करने वाले मुग़लों का आज नामोनिशान तक नहीं है, जबकि गुरुओं के नाम पर लोगों को राह दिखाने वाले लाखों की संख्या में गुरुद्वारे स्थापित है। सिक्ख समाज ने अतुल गर्ग को सांसद निर्वाचित होने पर सरोपा, गुरु अरजन देव जी का चित्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर गुरुद्वारा कविनगर जी ब्लॉक के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह जौली, गाँधी नगर के अध्यक्ष जगमोहन सिंह सलूजा, राजनगर के अध्यक्ष मनजीत सिंह सेठी, दशमेश दरबार प्रताप विहार के संयोजक हरप्रीत सिंह जग्गी, अल्पसंख्यक आयोग उ. प्र. के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह, इंदिरा पुरम गुरुद्वारा से सुनीता नागपाल, समाजसेवी गगन सिंह अरोड़ा, इक़बाल सिंह सोढी, जसबीर सिंह सलूजा, जसपाल सिंह सलूजा, लवली कौर, जसविन्दर सिंह गम्भीर, गुरचरन सिंह, हरविंदर सिंह, ज्ञानी राजेन्द्र सिंह, सुरिन्दर सिंह सेठी, हरविंदर सिंह सलूजा, राजिन्दर सिंह जग्गी, झुझार सिंह, सुखविंदर सिंह, हरजीत सिंह आदि मौजूद थे । अतुल गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया। याद रहे कि 10 जून को देश भर में गुरु अरजन देव जी का शहीदी दिवस मनाया जा रहा है और इस अवसर पर सिक्ख संगत जगह जगह मीठे शरबत का जल वितरित करने के लिए छबील का आयोजन भी करती हैं।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *