
-गाजियाबाद शहर को मिलेगा एक नया पर्यटन स्थल : अतुल वत्स
-रामायण थींम पार्क के लिए प्रस्तावित जमीन पर निर्माण का जीडीए अधिकारियों ने किया निरीक्षण
-डा. राम मनोहर लोहिया पार्क के सुदृढ़ीकरण हेतु आरएफपी की जा रही कार्यवाही
-प्राधिकरण सचिव और प्रभारी मुख्य अभियंता ने देखा कार्यों की प्रगति
ग़ाज़ियाबाद (22 अगस्त 2025)- एक सुनियोजित और सुंदर शहर की परिकल्पना लिए जीडीए वीसी अतुल वत्स लगातार अपने मज़बूत इरादों की तरफ बढ़ते नज़र आ रहे हैं। अतुल वत्स आईएएस ने जबसे गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की कमान बतौर उपाध्यक्ष संभाली है तभी से वह गाजियाबाद के विकास और विस्तार के लिए कोशिश में जुटे हैं। चाहे नया बस अड्डा स्थिति रेड माल का मामला हो या फिर हरनंदीपुरम योजना अतुल वत्स अपनी टीम के साथ हर मिशन की कामयाबी के लिए मंथन करने में लगे हैं। जीडीए वीसी अतुल वत्स अब दिल्ली से सटे गाजियाबाद की जनता को एक नायाब तोहफा देने का प्लान बना रहे हैं।
दरअसल जिस तेजी से हाट सिटी गाजियाबाद का शहरीकरण हुआ उसके मद्देनजर यहां पर्यटन स्थल की जरूरत लगातार महसूस की जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद में एक टूरिस्ट स्पॉट बनाने की योजना जीडीए वीसी अतुल वत्स लेकर आए हैं। जीडीए मीडिया प्रभारी रुद्रेश शुक्ला की ओर से एक रिलीज के मुताबिक वीसी अतुल वत्स पर्यटन स्थल निर्माण को लेकर बेहद गंभीर हैं। गजियाबाद विकास प्राधिकरण की राजधानी दिल्ली सीमा से लगी कोयल एन्कलेव योजना में लगभग साढ़े 22 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले रामायण थीम पार्क के निर्माण के कडी़ में आरंभ हुए निर्माण कार्य का शुक्रवार को प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार सिंह और प्रभारी मुख्य अभियंता आलोक रंजन ने निरीक्षण किया। इसके साथ साथ राजेंद्र नगर में करीब 40 एकड में विकसित डा. राम मनोहर लोहिया पार्क का भी निरीक्षण किया और ये जानने का प्रयास किया कि पार्क में सुधार के किस किस तरह के कदम उठाए जा सकते है, इसके लिए जन समान्य से संवाद भी स्थापित किया गया।
यहां बता दे कि डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क को सुनियोजित तरीके से विकसित किये जाने के लिए जन प्रतिनिधियों के द्वारा अनुरोध किया जा रहा था। जिसके लिए प्राधिकरण द्वारा RFP तैयार की जा रही है। कोयल एन्क्लेव में बनने वाले रामायण थींम पार्क के संचालक और अनुरक्षण की जिम्मेदारी 10 वर्षों तक चयनित एजेंसी को दी गई है। इस पार्क का निर्माण 22700 वर्ग मीटर में किया जा रहा है। हाल ही में रामायण थीम पार्क के देखभाल, रखरखाव और संचालन के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए थे। जिसमें चार एजेंसियों में से तीन एजेंसियों द्वारा प्राधिकरण के सभागार कक्षा में अपना-अपना प्रस्तुतीकरण दिया गया था। इसके बाद रामायण थीम पार्क के रखरखाव और संचालन के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। इसके तहत 10 वर्ष तक पार्क की जिम्मेदारी एजेंसी को दी गई है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अतुल वत्स ने बताया कि दिल्ली सीमा के नजदीक गाजियाबाद में बनने वाला रामायण थीम पार्क में एनसीआर के लोगों को सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ आधुनिक तकनीक से लोगों को सांस्कृतिक विरासत के दर्शन भी कराए जाएंगे। गाजियाबाद में बनाए जाने वाले रामायण थीम पार्क में रामायण के प्रमुख पात्रों की 15 मूर्तियां सहित कुल 45 कलात्मक प्रतिष्ठान स्थापित कराए जाएंगे। इसके अलावा थीम पार्क में 5D मोशन चेयर थिएटर, लाइट एंड साउंड शो का भी आयोजन कराया जाएगा। बनाए जाने वाले इस रामायण थीम पार्क से गाजियाबाद शहर को एक नया पर्यटन स्थल मिलेगा। जिससे गाजियाबाद की एनसीआर सहित अन्य जिलों में अपनी अलग पहचान बनेगी।