ghaziabad
गाजियाबाद 23नवंबर 2025) एनसीआरटीसी (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) ने एक बेहद अनोखी और लुभावनी पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत आम लोग अब अपने जीवन के विशेष और महत्वपूर्ण अवसरों का उत्सव भारत की प्रथम सेमी-हाई स्पीड रीजनल रेल, “नमो भारत” ट्रेन में मना सकेंगे।
चाहे बच्चों का जन्मदिन हो, प्री-वेडिंग फोटोशूट हो, या ख़ुशी का कोई और ख़ास पल, अब यह सब किफ़ायती खर्च में नमो भारत के साथ और भी यादगार बनाया जा सकेगा।
यादगार पलों के लिए खास कोच
एनसीआरटीसी की इस पॉलिसी के अंतर्गत, कोई भी व्यक्ति, इवेंट या वेडिंग ऑर्गनाइज़र, और फोटोग्राफी या मीडिया कंपनियाँ ऐसे आयोजनों के लिए स्टेशन पर खड़ी हुई या ट्रैक पर परिचालित नमो भारत कोच की एडवांस बुकिंग कर सकते हैं। नमो भारत कोच ऐसे विशेष आयोजनों के लिए एक ख़ास एवं अलग सा स्थान प्रदान करते हैं।
यह पहल लोगों को एक अनोखा अवसर देती है, जहाँ वे भारत की प्रथम रीजनल रेल के आकर्षक इंटीरियर डिज़ाइन और 160 किमी प्रति घंटे की गति के साथ अपने समारोह को एक ऐसे अनुभव में बदल सकते हैं जो जिंदगी भर के लिए यादगार बन जाए।
एनसीआरटीसी के प्रवक्ता, पुनीत वत्स, ने बताया कि इसके लिए फोटोग्राफी टीम, इवेंट ऑर्गनाइज़र या व्यक्तिगत रूप से एक आसान आवेदन प्रक्रिया द्वारा ट्रेन का कोच आरक्षित किया जा सकता है।
बुकिंग व नियम शुरुआती, शुल्क कोच बुक करने का शुल्क 5,000 प्रति घंटे से शुरू ।
सजावट की व्यवस्था, लोगों को कोच को अपनी पसंद और ज़रूरत के अनुसार सजाने का विकल्प भी दिया गया है। एनसीआरटीसी इसके लिए बुकिंग से 30 मिनट पहले (सजावट/इक्विपमेंट लगाने के लिए) और बुकिंग के 30 मिनट बाद (सजावट हटाने के लिए) का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
आयोजन का समय, किसी भी समारोहों के लिए सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
आयोजनों को इस प्रकार किया जाएगा कि नियमित ट्रेन परिचालन या यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
शूटिंग विकल्प: दुहाई डिपो में एक मॉक-अप कोच भी शूट के लिए उपलब्ध है।
शहरी परिवहन का उज्जवल भविष्य
नमो भारत देश की सबसे तेज़ गति की रीजनल रेल है, जो नवीनतम तकनीकों से लैस है। इसका अत्याधुनिक डिज़ाइन इसे शहरी परिवहन के एक उज्जवल भविष्य के रूप में स्थापित करता है।
आनंद विहार, ग़ाज़ियाबाद और मेरठ साउथ जैसे एनसीआर के मुख्य स्थानों पर निर्मित इसके स्टेशन, लोगों को इस पहल से एक अनोखे अंदाज़ में इन पलों का उत्सव मनाने का अवसर मिलता है।