nagar nigam  गाजियाबाद(29 अप्रैल 2025) सीवर समस्याओं के समाधान को लेकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के ने जलकल विभाग और वबैग टीम के प्रति सख्त रवैया अपनाया है ।जिसके चलते नगर आयुक्त ने न सिर्फ अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं बल्कि वबैग टीम के प्रोजेक्ट मैनेजर को भी बदल गया है। जिसके बाद यह देखने में आ रहा है 24 घंटे  कार्य करने पर सीवर समस्याओं के समाधान का सकारात्मक नतीजा देखने में आ रहा है।,लंबित शिकायतों का भी समाधान किया जा रहा है, अधिकारियों द्वारा की जा रही मॉनिटरिंग पर भी पल-पल की खबर नगर आयुक्त लगातार  ले रहे हैं।
गाजियाबाद(29 अप्रैल 2025) सीवर समस्याओं के समाधान को लेकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के ने जलकल विभाग और वबैग टीम के प्रति सख्त रवैया अपनाया है ।जिसके चलते नगर आयुक्त ने न सिर्फ अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं बल्कि वबैग टीम के प्रोजेक्ट मैनेजर को भी बदल गया है। जिसके बाद यह देखने में आ रहा है 24 घंटे  कार्य करने पर सीवर समस्याओं के समाधान का सकारात्मक नतीजा देखने में आ रहा है।,लंबित शिकायतों का भी समाधान किया जा रहा है, अधिकारियों द्वारा की जा रही मॉनिटरिंग पर भी पल-पल की खबर नगर आयुक्त लगातार  ले रहे हैं।
नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम जलकल विभाग ने भी रात्रि में सीवर मैन हाल की सफाई का कार्य टीम से लिया जा रहा है।क्षेत्रीय पार्षदों ने भी कड़ी मेहनत करते हुए रात्रि में कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 वार्ड 55, 88, नेहरू नगर थर्ड, 8 कलका गड़ी चौक, घुकना व अन्य क्षेत्रों से प्राप्त समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा रहा है रात्रि में भी सघन मॉनिटरिंग मे समस्याओं का समाधान वाबेग टीम के ने किया है।
 
 
                 
         
                         
                        