property tax increase
गाजियाबाद( 18 जुलाई 2025) में संपत्ति कर बढ़ोतरी को लेकर बवाल शुरु हो गया है नगर पार्षदों ने निगम में संपत्ति कर की बढ़ी हुई दरों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें सत्ताधारी बीजेपी के पार्षद भी शरीक हैं। पार्षदों का आरोप है कि सदन की बैठक में संपत्ति कर बढ़ाने का प्रस्ताव रद्द कर दिया गया था, इसके बावजूद उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिल भेजे जा रहे हैं, जिससे भारी भ्रम उत्पन्न हो गया है।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने पार्षदों को समझाने का प्रयास किया, मगर पार्षद अपनी बात पर अड़े हुए हैं। इसके बारे में पार्षद पति मनोज गोयल ने कहा कि जनता वार्डों में सवाल पूछ रही है, लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं है। महापौर ने भी बढ़े हुए बिल जारी न करने का निर्देश दिया था, लेकिन निगम कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे हैं।
मामले को लेकर भाजपा पार्षद नीरज गोयल ने साफ चेतावनी दी है कि जब तक बढ़े हुए संपत्ति कर को कम नहीं किया जाता, तब तक बिल जमा नहीं होने दिए जाएंगे। नगर आयुक्त ने पार्षदों की बातों को सुनकर जल्द ही निगम का पक्ष रखने का आश्वासन दिया है।