Breaking News

Mövenpick Grand Al Bustan दुबई में सजेगी साहित्य की महफिल, कवि सम्मेलन और मुशायरा’

Dubai दुबई (23जनवरी 2026) भारतीय गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दुबई एक बार फिर हिंदी-उर्दू अदब की खुशबू से महकने वाला है। आगामी शनिवार, 31 जनवरी 2026 को दुबई के प्रतिष्ठित मोवनपिक ग्रैंड अल बुस्टान में ’24वें भारतीय गणतंत्र दिवस कवि सम्मेलन और मुशायरे’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। पिछले 24 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा यह मंच विदेशों में भारतीय संस्कृति और भाषाई सौहार्द का सबसे बड़ा प्रतीक बन चुका है।

सांस्कृतिक विरासत का संगम, आयोजन भारत के बाहर हिंदी-उर्दू कविता का एक विश्वसनीय मंच है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों और सांस्कृतिक परंपराओं को वैश्विक पहचान दिलाता है।

इस वर्ष की काव्य संध्या में प्रख्यात कवयित्री डॉ. रमा सिंह की संवेदनशील काव्य दृष्टि और रचनात्मकता इस गरिमामय आयोजन का मुख्य केंद्र होगी।

इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश के दिग्गज कवि और शायर जुटेंगे, जो अपनी रचनाओं के माध्यम से सात समंदर पार भारत की सांस्कृतिक आत्मा को जीवंत करेंगे। यह उत्सव न केवल साहित्य प्रेमियों के लिए एक सौगात है, बल्कि विश्व भर में बसे प्रवासियों को उनकी जड़ों से जोड़ने का एक अनूठा प्रयास भी है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयद फ़रज़ान रिज़वी करेंगे, जबकि कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का कुशल और सशक्त संचालन प्रख्यात शिक्षाविद् प्रो. डॉ. नय्यर जलालपुरी करेंगे । कार्यक्रम में देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित कवि और शायर अपनी रचनाओं के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक आत्मा को स्वर देंगे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *