प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन से एक दिन पहले आज वाराणसी में बड़ा रोड शो करेंगे। रोड शो की शुरुआत पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा स्थल से होगी और यह दशाश्वमेध घाट पर खत्म होगा। पीएम मोदी रोड शो के बाद गंगा आरती में भी शामिल होंगे। बीजेपी के मुताबिक ‘रोड शो के बाद प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे।
उसके बाद रात आठ बजे वह वाराणसी से होटल डी पेरिस में मशहूर शख्सियतों से बातचीत करेंगे’। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरेंगे। पर्चा भरने के के दौरान बीजेपी के बड़े नेता तो रहेंगे ही, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी पीएम मोदी के साथ होने की भी संभावना है।