Breaking News

Miyawaki Technique ग्रेनो प्राधिकरण की पहल मियावाकी तकनीक, तीन साल में होगा हरा-भरा नज़ारा

ACEO Srilakshmi VS and Catch Foundation and Covestro India planted trees.Miyawaki Technique

ग्रेटर नोएडा( 7 अगस्त 2025) अपने शहर को हरा भरा बनाने की दिशा में एक बार फिर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सैनी गांव के नज़दीक सेक्टर 10 में मियावाकी पद्धति से पौधरोपण किया । इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और कैच फाउंडेशन व कोवेस्ट्रो इंडिया के प्रतिनिधियों ने पौधे लगाए। अगले तीन साल बड़े हो जाने पर इन पौधों की रंगत दिखेगी। 130 मीटर रोड के किनारे पर करीब दो एकड़ एरिया में बनी यह ग्रीन बेल्ट माउंटेन के रुप में दिखेगी। इसमें लगभग 15 हजार पौधे लगाए गए हैं।

इसके बारे में जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम संजय कुमार जैन ने बताया कि मियावाकी पद्धति के तहत इस ग्रीन बेल्ट में तीन लेयर, जैसे केनोपी लेयर, ट्री लेयर और सब ट्री लेयर में पौधरोपण किया गया है। केनोपी लेयर में नीम, शीशम, बरगद, करंज, आम, पारस पीपल, कचनार, पीपल आदि प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं। ट्री लेयर में महोगनी, कैथल, आमला, बेल, जामुन, इमली, अर्जुन, अमलतास, पिलखन, गुलमोहर आदि प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं और सब ट्री लेयर में जामफल, कड़ी पत्ता, सीताफल, नींबू, करौंदा, बंबू, टिकोमा, पारिजात के पौधे लगाए गए हैं। इन पौधों को सुरक्षित रखने के लिए जालीदार बाउंड्री बना दी गई है। पेड़ों की सिंचाई के लिए ड्रिप पद्धति का इस्तेमाल किया गया है। इसके तहत पौधों की कतार के बीच में जालीदार पाइप डाली गई है। उनमें बने छिद्र से पानी का रिसाव होकर पौधों की जड़ों तक पहुंचता रहेगा। इस पद्धति से पानी की खपत भी कम होती है। सहायक निदेशक उद्यान बुद्ध विलास ने बताया कि मियावाकी पद्धति के तहत फलदार पौधे लगाए गए हैं। यह पौधे बायो-डायवर्सिटी के लिए ये बहुत अच्छे हैं। कार्बन डाई ऑक्साइड को शोषित करने में ये बहुत कारगर हैं। पौधरोपण के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उप निदेशक नथोली सिंह, प्रबंधक मिथलेश कुमार, कैच फाउंडेशन व कोवेस्ट्रो इंडिया की तरफ से भरत सिसोदिया, अंकिता शाह व अन्य मौजूद थे।

 

 

 

रोड किनारे कूड़ा डालने वालों पर कसा शिकंजा वाहन जब्त, एक लाख रुपए जुर्माना

ग्रेटर नोएडा(7 अगस्त 2025) स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गठित क्यूआरटी (क्विक रेस्पोंस टीम) ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम ने बुधवार को सेक्टर चाई-फाई के पास 80 मीटर रोड के किनारे कूड़ा डालते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को मौके पर पकड़ लिया। उसे जब्त करते हुए 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जो कि ट्रैक्टर -ट्राली के मालिक के भुगतान किए जाने पर ही छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही दूसरी कार्रवाई सेक्टर जू- 3 में की गई। रोड किनारे कूड़ा डालते हुए एक टिपर को पकड़ा गया। उसको भी जब्त करते हुए 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। प्राधिकरण के महाप्रबंधक स्वास्थ्य आरके भारती ने बताया कि क्यूआरटी की टीम फील्ड में घूम रही है। कोई भी इधर-उधर कूड़ा डालते हुए पकड़ा गया तो उस पर तगड़ा जुर्माना लगाया जाएगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने जनमानस से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। कूड़ा इधर-उधर न फेंकें , सिर्फ डस्टबिन में ही कूड़ा डालें।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *