
–लोनी रेप व आत्महत्या मामले में बीएसपी प्रमुख एक्शन में
-दिव्यांग दलित लड़की पर ज़ुल्म के मामले को जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने प्रमुखता से उठाया
ग़ाज़ियाबाद (31 अगस्त 2025)- महिला सुरक्षा व सम्मान को लेकर बीएसपी प्रमुख मायावती अपने पुराने राजनीतिक रूप में आ रही हैं।लोनी क्षेत्र में एक दिव्यांग दलित लड़की के साथ रेप के बाद आत्महत्या के मामले को बसपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गंभीरता से लेते हुए अपने प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल को पीड़ित परिवार से मिलकर पूरे मामले की जानकारी लेने का निर्देश दिया है।
दरअसल लोनी बलात्कार मामले में ग़ाज़ियाबाद बीएसपी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने एडवोकेट, बेहद मुस्तैदी ओर जिम्मेदारी के साथ पार्टी हाईकमान को पीड़ित परिवार के दर्द को साझा किया था। गाजियाबाद बसपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट नरेन्द्र मोहित, दलित दिव्यांग लड़की से हुई बर्बरता और आत्महत्या की वारदात के मामले में न सिर्फ पीड़ित परिवार से मिले बल्कि पुलिस व प्रशासन से मिलकर कानूनी कार्रवाई पर नजर बनाए रखी। साथ ही पार्टी हाईकमान विशेष रूप से पीड़ित परिवार की पीड़ा बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती को भी हालात से अवगत कराया। बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल को खुद पीड़ित परिवार से मिलकर इंसाफ दिलाने के निर्देश दे डाले। बीएसपी जिलाध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र मोहित के मुताबिक बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल आनेवाले मंगलवार यानी 2 सितंबर को लोनी आकर पीड़ित परिवार से मिलेंगे।

हालांकि इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी थी।
बहरहाल इस मामले में बीएसपी प्रमुख मायावती और बीएसपी की एंट्री के बाद इतना तो स्पष्ट हो गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती महिला सुरक्षा और खासतौर से दलित उत्पीड़न जैसे मामलों पर बेहद गंभीर हैं। और ऐसे मामलों पर अपने संगठन को भी गंभीर रहने के निर्देश जारी कर चुकी हैं।