ghaziabad गाजियाबाद (13सितंबर2025) स्ट्रीट डॉग्स की सुरक्षा को लेकर नगर निगम ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब यहां निराश्रित श्वानों (कुत्तों) में मास रेबीज वैक्सीनेशन और आरएफआईडी माइक्रोचिपिंग की शुरुआत की जाएगी, जिसके बाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का ऐसा करने वाला पहला नगर निगम बन जाएगा।
यह फैसला नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक की अध्यक्षता में हुई ए.बी.सी. (एनिमल बर्थ कंट्रोल) मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में लिया गया। इस बैठक में कुल 11 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।
इसके बारे में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज ने बताया कि इस योजना के तहत तीन नए एबीसी सेंटर भी खोले जाएंगे। पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन 311 ऐप और जीएमसी पेट ऐप के ज़रिए बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही, निराश्रित कुत्तों की गिनती भी नए सिरे से की जाएगी।
नगर आयुक्त ने आरडब्ल्यूए और ए.ओ.ए. को अपनी-अपनी सोसाइटी में फीडिंग पॉइंट और डॉग शेल्टर बनाने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, हेल्पलाइन नंबर 9650934500 के माध्यम से शिकायतों के निवारण पर भी जोर दिया गया।
बैठक में इसका भी फैसला लिया गया कि स्ट्रीट डॉग्स के लिए मास रेबीज वैक्सीनेशन और आरएफआईडी माइक्रोचिपिंग प्रारंभ की जाएगी। इस कदम से जानवरों की सुरक्षा और उनके प्रबंधन के लिए एक महत्वपूर्ण पहल होगी।