Breaking News

‘Ananda Housing’ Scheme E.W.S. flats कमज़ोर वर्ग के लोगों को मिला आशियाना

ghaziabad गाजियाबाद (10 सितंबर2025) ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए)) के सभागार में मैसर्स अग्रवाल एसोसिएट्स प्रा. लि. (आदित्य वर्ल्ड सिटी) के बनाए जा रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई.डब्लू.एस.) के‘आनंदा आवास’ योजना के फ्लैटों का लॉटरी ड्रॉ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से यह प्रक्रिया आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जीडीए के अपर सचिव ने की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), नगर निगम के नगर आयुक्त और निजी डेवलपर के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इसके अलावा, लॉटरी में शामिल होने वाले आवेदकों को भी वहां बुलाया गया था, जिनकी मौजूदगी में ड्रॉ निकाला गया।

सुबह 11 बजे शुरु हुई इस लॉटरी ड्रॉ के माध्यम से, समिति ने पात्र घोषित किए आवेदकों को फ्लैटों का आवंटन किया । यह लॉटरी आरक्षण नियमों का पालन करते हुए निकाली गई, ताकि सभी पात्र आवेदकों को समान अवसर मिल सके।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *