grocer loot exposure गाजियाबाद(18जुलाई2025) थाना कौशाम्बी पुलिस की बड़ी कामयाबी, गुरुवार रात में ग्रोसरी कारोबारी से तमंचों के बल पर 32 की लूट करने वाले चार और लुटेरों को दो अलग-अलग मुठभेड़ों के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों मुठभेढ़ में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से दो तमन्चे, कारतूस के अलावा व्यापारी से लूटे गए 32 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।
इस आप्रेशन की जानकारी देते हुए एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार की रात में थाना कौशाम्बी पुलिस अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाऐ जा रहे अभियान के तहत रूटीन चेकिंग में टीम बनाकर 2/5 की पुलिया वैशाली पर इन्दिरापुरम की तरफ से आने वाले और वैशाली को जाने वाली रोड़ पर वाहनों की चेकिंग की जारही थी। तभी एक काले रंग की स्पेलैण्डर प्लस मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट पर सवार 2 सवार इन्दिरापुरम की तरफ से आरहे थे। जिन्हें चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार दोनों लोग अचानक बायी तरफ मुड़कर तेज गति से सेक्टर 2/5 पुलिया की तरफ एलीवेटेड के नीचे बने कच्चे रास्ते से यूपी गेट की तरफ भागने लगे । पुलिस ने शक होने पर मोटर साइकिल का पीछा किया और रोकने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल सवार बदमाश भागते समय रास्ता उबड-खाबड होने के चलते मोटर साइकिल फिसल कर गिर गयी। बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया । पुलिस ने जवाबी करवाई की। जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाश प्रवेश निवासी गेदनपुर शेखपुर बुलन्दशहर तथा सचिन निवासी खोदनाकला थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर हैं।
इन्दिरपुरम पुलिस ने गौतमबुद्धनगर निवासी मनप्रीत व सुनील को गिरफ्तार किया है। इनमे मनप्रीत पुलिस की गोली से घायल हो गया।
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि इन लोगों ने अपने 8 अन्य साथियों के मिलकर लूट की थी।। आज यह दोनों अपने हिस्से में आए दो दो लाख रुपये लेकर मोटर साइकिल से जा रहे थे जो इन लोगों से बरामद हुए है वो इसी लूट की घटना से जुड़े हैं।