Breaking News

गाजियाबाद के खोड़ा में शराब पीने से चार की मौत-जिलाधिकारी ने की सख़्त कार्रवाई!

dm ghaziabad ritu maheshwari & ssp hn singh
dm ghaziabad ritu maheshwari & ssp hn singh

गाजियाबाद (13 मार्च 2018)- खोड़ा में शराब पीने से 4 लोगों की मौत के मामले को ज़िलाधिकारी रितु महेश्वरी ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में जिलाधिकारी ने थानक्ष्यक्ष खोड़ा, चौकी प्रभारी,2 बीट कॉंस्टेबल्स को निलंबित करते हुए आबकारी निरीक्षक और कई अन्य के निलंबन की संस्तुति शासन को भेज दी है।
दरअसल 12 और 13 मार्च 2018 की सुबह को नगरपालिका परिषद खोडा में शराब पीने से 04 लोगों की मौत हो गई थी और एक व्याक्ति अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस मामले में जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी और एसएसपी एच.एन. सिंह ने संयुक्त रूप से घटना स्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान थानाध्यक्ष खोडा ध्रुव भूषण दुबे, चौकी प्रभारी खोडा राम समझ राणा और बीट कॉन्स्टेबल राजवीर सिंह व मौ. अस्करी को दोषी पाते हुये जिलाधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। इसके अलावा आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा, बीट कॉन्स्टेबल आबकारी भूपाल चन्द्र आर्य व का. आबकारी जगदीश चन्द काण्डपाल के निलम्बन किये जाने हेतु शा0सन को प्रकरण सन्दर्भित किया गया है।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *