Kavad Yatra
गाजियाबाद(14 जुलाई 2025) गाजियाबाद से मेरठ तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 34 को कावड़ यात्रा को पुलिस ने सुरक्षित व कुशल संपन्न कराने की नीयत से वन वे कर दिया है मंगलवार से इस रोड की एक साइड पर केवल कांवड़ियों का ही आवागमन रहेगा गौरतलब है कि पिछले दो-तीन दिनों से इस मार्ग पर मारपीट की वारदातें हुई थी जिसके बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है और घोषित कार्यक्रम के तहत निर्णय हुआ है
इस बारे में जानकारी देते हुए एडीसीपी यातायात सच्चिदानंद ने बताया कि काँवड़ यात्रा के दौरान काँवड़ियों की सुरक्षा/काँवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने और गाजियाबाद के आम जनमानस को सुगम यातायात उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस ने एनएच-34 पर बढ़ती काँवड़ियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए सोमवार से एनएच-34 को कादराबाद बॉर्डर (थाना क्षेत्र मोदीनगर) से मेरठ तिराहा (थाना क्षेत्र नंदग्राम) के मध्य एकल मार्ग (वन वे)कर दिया है। अब इस मार्ग पर मार्ग पर आगामी 23जुलाई तक मेरठ से आने वाली लेन को सिर्फ कावड़ियों सिर्सकाँवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। इस लेन में किसी भी प्रकार का वाहन आवागमन नहीं कर सकेगा । गाजियाबाद से मेरठ की ओर जाने वाली लेन में ही दोनों ओर का यातायात आवागमन करेगा ।
प्लान को प्रभावी ढंग से लागू कराये जाने के लिए इस रुट पर अलग से अतिरिक्त यातायात पुलिस बल तैनात किया गया है ।