Breaking News

Kanwar Yatra Security कांवड़ यात्रा, सुरक्षा को लेकर कमिश्नर और जिलाधिकारी ने की समीक्षा

Kanwar Yatra Security गाजियाबाद (2जुलाई 2025) पुलिस कमिश्नर  जे.रविंद्र गौड़ और जिलाधिकारी  दीपक मीणा ने  सोमवार को संयुक्त रूप से कांवड़ यात्रा  के सुचारु, सुरक्षित एवं व्यवस्थित संचालन को लेकर कांवड़ मार्ग का मौके पर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ यात्रा मार्ग पर की जा रही तैयारियों का गहन जाजा लिया और दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस चौकी कादराबाद, कोतवाली मोदीनगर, मुरादनगर स्थित गंगनहर, तथा मेरठ रोड तिराहा स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और संचार प्रणाली की गहन समीक्षा की।

पुलिस आयुक्त  जे. रविंद्र गौड़ एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रा के दौरान यातायात बाधित ना होने पाए। साथ ही कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए हर पड़ाव पर चिकित्सीय सहायता, शुद्ध पेयजल और आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कांवड़ यात्रा  के सुचारु, सुरक्षित व व्यवस्थित संचालन को लेकर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं, अतः सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और पूरी व्यवस्था का स्थलीय परीक्षण समय-समय पर किया जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने में कोई दिक्कत न हो।

निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)  रणविजय सिंह व पुलिस विभाग से एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी, डीसीपी सुरेन्द्र नाथ तिवारी, एडिशनल डीसीपी सच्चिदानंद, एसीपी जियाउद्दीन अहमद, एसीपी ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी लिपि नागायच, एसीपी पूनम मिश्रा सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *