Kanwar Yatra गाजियाबाद (21 जुलाई 2025) गाजियाबाद के ऐतिहासिक पीठ दूधेश्वर नाथ मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान मंदिर पर भगवान के जलाभिषेक और पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त के गए हैं और चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात है । अधिकारी पूरे हालात पर नजर रखे हुए हैं । चारों ओर बम -बम भोले का उद्घोष जारी है। पूरा गाजियाबाद आज शिवमय नजर आ रहा है ।
इससे पहले मंदिर के महंत नारायण गिरी ने निर्धारित समय पर पूजा आसन शुरू की, श्रद्धालुओं को भगवान शिव के जलाभिषेक व पूजा अर्चना शुरू कराई। इसके बाद लगातार पूजा अर्चना की जा रही है । इसके लिए प्रशासन ने पहले ही कड़े इंतजाम कर रखे हैं ।मंदिर के बाहर से घंटाघर और दिल्ली गेट तक बैरिकेट्स लगाई गई है। जहां पुरुष महिलाएं लंबे-लंबी लाइनों में जलाभिषेक के लिए खड़ी हुई है। खास बात यह है कि इस बार नगर निगम ने श्रद्धालुओं को धूप में बचाने के लिए बैरिकेट्स पर
हरे पर्दे भी लगाए हुए हैं साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिस लगी हुई है और हालात पर नजर बनी बनाए हुए हैं।
जिला प्रशासन ने पहले ही आज रोड डायवर्ज़न कर दिया था गौशाला अंदर ब्रिज पर वाहनों की आवाज ही बंद कर दी गई है गौशाला से लेकर मंदिर तक केवल श्रद्धालु को ही जाने की अनुमति है या कोई व्यक्ति पैदल ही आ जा सकता है वहां कोई वाहन नहीं ले जाया जा सकता।
जिलाधिकारी और ए.डी.सी.पी. ने की कावड़ियों पर पुष्पवर्षा
गाजियाबाद 21 जुलाई 2025) एक तरफ जहां दूसरे सोमवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक हुआ, इस मौके पर जिलाधिकारी दीपक मीणा व एडीसीपी आलोक प्रियदर्शन ने मेरठ रोड पर हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होने कावड़ियों और श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की।
हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के दौरान कावड़ियों का उत्साह दोगुना हो गया। उन्होंने बम-बम भोले का उद्घोष किया। कावड़ियों ने प्रदेश की योगी सरकार का इस स्वागत के लिए प्रशंसा की। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ऐतिहासिक पीठ दुधेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया था तथा पूजा अर्चना की थी। इसके बाद मेरठ जिले में कावड़ियों पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की थी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे कावड़ियों की सुरक्षा में कोई ख़ामी ना हो।