ghaziabad गाजियाबाद(14 अगस्त 2025) जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई की । गौरतलब है कि जिलाधिकारी की जनसुनवाई में प्रार्थियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
जन सुनवाई के दौरान नगर निगम, पुलिस विभाग, जीडीए, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों से सम्बंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
उन्होने सभी प्रार्थियों को भरोसा दिया कि उनकी समस्या का पूर्ण गुणवत्ता के साथ समाधान कराया जायेगा। जनसुनवाई के दौरान दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने हाथों से बनाए गए ग्रीटिंग कार्ड भेंट किए।
जिलाधिकारी ने सभी बच्चों और उनके शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़-लिखकर देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण पहचान बनाएं और योगदान दें। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे जितने मजबूत होंगे, हमारा देश उतना ही सशक्त बनेगा, क्योंकि आज के बच्चे ही कल देश का भविष्य हैं। जिलाधिकारी ने इस मौके पर सभी जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं प्रेषित कीइस जनसुनवाई के दौरान एडीएम एल/ए विवेक मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.संतोष कुमार उपाध्याय व एसडीएम लोनी राजेन्द्र कुमार मौजूद थे।