Breaking News

Dudheshwar Nath Temple Restoration दूधेश्वर नाथ मंदिर कायाकल्प, विधायक और जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Dudheshwar Nath Temple Restorationगाजियाबाद (6मई 2025) देश के एतिहासिक  दूधेश्वरनाथ मंदिर विकास कार्यों का विधायक सदर संजीव शर्मा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, और जीडीए सचिव राजेश सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था को तय समय सीमा और गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण के दौरान मल्टीपरपज हॉल की स्लैब की शटरिंग का कार्य और मंदिर के मुख्य द्वार पर पत्थर की क्लेडिंग का कार्य सुचारु तरीके से चल रहा है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निर्देश दिए कि मंदिर परिसर पुनरुद्धार में प्रस्तावित सभी कार्य निर्धारित विशिष्टियों और मानकों के अनुसार तय समय में पूरे किए जाएं। उन्होंने कार्य की गति तेज करने और संपादित कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।

निरीक्षण के साथ ही, विधायक सदर संजीव शर्मा, महन्त नारायण गिरि महाराज और सभी विभागीय उच्च अधिकारियों के साथ मंदिर प्रांगण में एक बैठक भी हुई। इस बैठक में वर्तमान और आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

पर्यटन अधिकारी सुरेश रावत और कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता जे.के. शर्मा ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा इस योजना के लिए 552.25 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यह कार्य यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परियोजना की स्वीकृत लागत के सापेक्ष मंदिर के मुख्य द्वार, मल्टीपरपज हॉल, म्यूरल वर्क, श्रद्धालुओं के लिए टॉयलेट ब्लॉक, बैठने के लिए बेंच और प्रकाश व्यवस्था के कार्य प्रस्तावित हैं।

निरीक्षण और बैठक के दौरान एडीएम सिटी गंभीर सिंह, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार, एसडीएम सदर अरुण दीक्षित, जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह सहित जिला प्रशासन, जीडीए, नगर निगम, पर्यटन विभाग और कार्यदायी संस्था के अधिकारी, कर्मचारीगण तथा मंदिर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *