ghaziabad गाजियाबाद(27 अगस्त 2025) गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की विकसित इंदिराकुंज योजना में एक भवन की छत का हिस्सा गिरने से पाँच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद, प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और पाया कि 1989-90 में बने ये 420 ई.डब्ल्यू.एस. 1 बेहद खस्ता हालत में हैं।
अधिकारियों ने लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि जिन्होंने भी अपने घरों में अतिरिक्त निर्माण कर रखा है, उसे वे खुद ही हटा लें। उन्होंने आवंटियों से अपील की है कि वे अपने भवनों की मरम्मत कराएं, क्योंकि लंबे समय से रखरखाव न होने के कारण भवनों की हालत खराब हो गई है।
निरीक्षण में सामने आया कि जिस भवन में हादसा हुआ, उसके आवंटी ने करीब 10 साल पहले खुली छत पर दीवार बनाकर एक कमरा बना लिया था। अत्यधिक बारिश और भवन के जर्जर होने के कारण इस अतिरिक्त निर्माण का भार छत नहीं सह पाई और उसका हिस्सा गिर गया।
इस योजना के बारे में यह भी पता चला कि प्राधिकरण ने 2009 में करीब 50 लाख रुपये की लागत से इन भवनों की मरम्मत कराई थी, लेकिन उसके बाद आवंटियों ने कोई रखरखाव नहीं किया। प्राधिकरण ने पहले ही इन भवनों को जीर्ण-शीर्ण की सूची में शामिल कर जिला प्रशासन को सूचित कर दिया था। अधिकांश भवनों में आवंटियों ने अवैध तरीके से अतिरिक्त निर्माण किया है, जो हादसों का कारण बन सकता है।