ghaziabad गाजियाबाद (28अगस्त 2925) भारी बारिश के चलते देश की बड़ी आबादी बाढ़ का प्रकोप झेल रही है बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू ने इन लोगों की सहायता करने की मांग की है। इसके बारे में उन्होंने एकपत्र प्रधानमंत्री को लिखा है।
पत्र की जानकारी देते हुए टीटू ने कहा कि इस समय पूरे देश में हर कोने में मात्र से अधिक वर्षा हो रही है। जिसके कारण चारों तरफ नुकसान ही नुकसान दिखाई दे रहा है। आमजन को सभी को परिवार चलाने में व्यापार चलाने में परेशानियां सामने आ रही है चारों तरफ पानी भर जाने से किसान की मेहनत और फसल पर लगी हुई लागत खत्म होती नजर आ रही है । जिससे किसान का बहुत नुकसान हो रहा है । इस वजह से देश के अन्नदाता को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और गुजारा मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है किसान के नुकसान की भरपाई जरूर की जाए जिससे कि किसान की हिम्मत न टूटे और किसान फिर दोबारा से वर्षा रुक जाने पर पूरी ताकत से अपने काम में लग जाए।