heavy rain
नई दिल्ली (29 जुलाई 2025) कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर और पूरे उत्तर भारत को झुलसा रही भीषण गर्मी और उमस से आखिरकार राहत मिल गई है। इंद्र देवता मेहरबान हुए और झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। लोगों ने गर्मी से तो सुकून की सांस ली, लेकिन यह राहत अपने साथ नई आफत भी लाई है: भारी जलभराव और जबरदस्त जाम!
बारिश के बाद दिल्ली की सड़कें दरिया बन गईं, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अक्षरधाम ब्रिज के पास भयंकर जाम की स्थिति बन गई है, जहां गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं। दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं हैं।
सिर्फ दिल्ली ही नहीं, गुरुग्राम का हाल भी कुछ ऐसा ही है। वहां भी कई जगहों पर सड़कों पर पानी जमा होने से ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जहां एक ओर बारिश ने तापमान में गिरावट लाकर लोगों को राहत दी है, वहीं दूसरी ओर जलभराव ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है।