heavy rain नई दिल्ली 1जुलाई 2025)उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने से भारी तबाही हुई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
हालात की गंभीरता को देखते हुए पंडोह डैम से पानी छोड़ दिया है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने एहतहतियात के तौर पर सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए इन दोनों राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बचाव अभियान जारी है और प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।