पूर्व सालिसिटर जनरल हरीश साल्वे जी ने शादी कर ली है। हरीश साल्वे जी harish salve और उनकी पत्नी को समस्त देशवासियों की ओर से नये जीवन की बहुत बहुत बधाई। कहा जा रहा है कि उन्होने ईसाई धर्म स्वीकार करते हुए शादी की है। बहरहाल इस शादी की उन सबको भी बधाई जो धर्म परिवर्तन या लव जिहाद के नाम पर टेंशन में रहते हैं। हरीश जी बालिग है, समझदार हैं, और सबसे बड़ी बात उन्होने कोई और मज़हब क़बूल नहीं किया, बल्कि ईसाई धर्म स्वीकार किया है। शायद इसलिए भी लव जिहाद या धर्म परिवर्तन जैसे नाम यहां अप्लाई नहीं होते। बहरहाल हरीश जी को बेहद बधाई। #harishsalve #harish_salve #harish_salve_latest #primetimenews #prime_time_news #azadkhalid #primetimenewswithazadkhalid
