greno ग्रेटर नोएडा (12 अगस्त 2025) अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई, वर्क सर्कल -8 के तहत गाँव तालड़ा में अतिक्रमण हटाया गया। करीब 50 हजार वर्ग मीटर अधिसूचित एरिया को क़ब्ज़ामुक्त कराया गया।
इस दौरान प्राधिकरण के ओ.एस.डी. एस.आर रामनयन सिहं, जी.एम.एस.आर. ए.के.सिहं वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह, नरोत्तम सिंह, ऋतिक,प्रभात शंकर, प्रबंधक राकेश बाबू ,स्वतंत्र वर्मा, मिथलेश कुमार,बृजेन्द्र कुशवाह,सहायक प्रबंधक डीपी श्रीवास्तव, रामकिशन और समस्त वर्क सर्कल के तकनीकी व फ़ील्ड सुपरवाइज़र, के साथ लोकल पुलिस के सहयोग से योजनाबद्ध तरीक़े से अभियान चला कर हटाया गया।