greater noida news ग्रेटर नोएडा(11जनवरी2023) । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शॉप, ऑफिस और क्योस्क की योजना लांच कर दी है ग्रेटर नोएडा में शॉप, ऑफिस और क्योस्क खरीदने वालों के लिए एक बार फिर मौका है। 13 जनवरी से ब्रोशर ऑनलाइन डाउनलोड करने के साथ ही पंजीकरण कराने की सुविधा भी शुरू हो जाएगी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर औद्योगिक, बिल्डर, संस्थागत, फ्यूल स्टेशन, आईटी/आईटीईएस व वाणिज्यिक भूखंड के बाद अब प्राधिकरण के वाणिज्यिक विभाग की तरफ से शॉप, क्योस्क व ऑफिस की योजना भी लांच कर दी गई है। इस योजना में 35 शॉप व ऑफिस शामिल हैं 13 जनवरी से ब्रोशर डाउनलोड किए जा सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण भी 13 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा। पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 03 फरवरी है। पंजीकरण, ईएमडी व प्रोसेसिंग फीस जमा करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी है। 10 फरवरी तक फाइनल डॉक्यूमेंट जमा किए जा सकते हैं। इन सभी का आवंटन ऑक्शन के जरिए होगा। ऑक्शन की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के अनुसार ग्रेटर नोएडा औद्योगिक निवेश के साथ ही रोजगार के बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा है। आने वाले दिनों में यहां की आबादी में तेजी से इजाफा होगा, जिससे वाणिज्यिक गतिविधियां भी और तेजी से बढ़ेंगी। उन्होंने इन स्कीमों में बड़े पैमाने पर निवेश की उम्मीद जताई है।
#greno #grenoceo #ritumaheshwari #shopsofficesandkiosks #oppositionnews