greater noida news
ग्रेटर नोएडा30 नंवबर 2022) ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तीन अधिकारियों जिनमें एसीईओ व 2010 बैच के आईएएस ऑफिसर दीप चंद्र, प्राधिकरण के संपत्ति विभाग में तैनात डीजीएम केके यादव, वरिष्ठ प्रबंधक एके सक्सेना भी सेवानिवृत्त हुए । इन तीनों अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा, अमनदीप डुली व आनंद वर्धन ने सेवानिवृत्त हुए तीनों अधिकारियों को अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। तीनों अधिकारियों का सम्मान करते हुए शॉल, धार्मिक ग्रंथ गीता व ईश्वर प्रतिमा की प्रतिमा भेंट की गई । विदाई समारोह मंच का संचालन प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने किया। विदाई समारोह के दौरान ओएसडी संतोष कुमार, जीएम आरके देव, ओएसडी रजनीकांत मिश्र, ग्रेटर नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यययक्ष गजेन्द्र चौधरी समेत आदि आधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

#greaternoidaauthority #officersfarewell #aceoprernasharma #oppositionnews