Breaking News

ghaziabad news करोड़ों की चरस के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार

ghaziabad news गाजियाबाद (4फरवरी 2023)क्राईम ब्रान्च कमिश्नरेट गाजियाबाद व थाना मसूरी पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को मादक पदार्थो की तस्करी करने वाली दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने इनके कब्जे से 10 किलोग्राम चरस बरामद की है। यह चरस इन अन्तर्राज्यीय महिला तस्करो द्वारा बिहार से तस्करी कर लायी जा रही थी। बरामद चरस की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे करीब दो करोड रूपये है।

डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि  पूछताछ पर दोनो महिलाओ ने बताया कि वे  यह माल बिहार से मनोज उर्फ सुमित नाम के एक व्यक्ति से लेकर आते है । जो माल नेपाल से लेकर आता है। मनोज हर बार अलग-अलग जगहों पर बुलाकर उन्हें  यह माल तस्करी  के लिए देता है। हमें हर बार माल की तस्करी के 20-20 हजार रूपये मनोज से मिलते है। एनसीआर क्षेत्र दिल्ली, गाजियाबाद व सहारनपुर मे माल को बिकवाने व पार्टी तलाशने में हमारी मदद वासिर अली उर्फ कौशर निवासी सहारनपुर करता है जो मौके से भाग गया है। नाजायज मादक पदार्थो की तस्करी के बाद जो पैसा हमे माल पहुँचाने का मिलता है उसी से हम अपने परिवार का खर्चा चलाते है। तस्करी का यह काम हम मनोज उर्फ सुमित के कहने पर करीब एक वर्ष से कर रहे है।

गिरफ्तार महिला तस्करों में गीता उर्फ चंद्रावती व ज्योति उर्फ मालती निवासी सुघौली सिनेरिया थाना मंझालिया चंपारन बिहार हैं।  उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से 10 कि.ग्राम चरस बरामद हुई है।

आपराधिक इतिहास-दोनों महिला अभियुक्तों पर 1 एनडीपीस एक्ट का अभियोग पंजीकृत है।

#ghaziabadcommissionerate  #crimebranch  #uppolice  #twowomenwithweed  #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *