Breaking News

ghaziabad news गाजियाबाद नगर निगम की ट्रैफिक कंट्रोल पर बड़ी पहल

-ट्रैफिक व्यवस्था में गाजियाबाद नगर निगम की अहम भूमिका- एसपी ट्रैफिक

ghaziabad news

गाजियाबाद (2 नवंबर2022)- गाजियाबाद में बेक़ाबू ट्रैफिक और बेतरतीब पार्किंग से जूझती जनता को अचानक शहर में अचानक कुछ शानदार बदलाव और सुधार नज़र आएं तो इसका श्रेय ग़ाज़ियाबाद नगर निगम आयुक्त डॉक्टर नितिन गौड़ को देने में कंजूसी नहीं करनी चाहिए। हाल में गाजियाबाद आए आयुक्त डॉक्टर नितिन गौड़ पहले ही दिन से शहर और गाजियाबाद की समस्याओं को समझने और उनको हल करने में जुटे हुए है। इसी कड़ी में गाजियाबाद का बेतरतीब ट्रैफिक अब उनकी प्राथमिकता बन गई है। इसी कड़ी में गाजियाबाद में ट्रैफिक विभाग भी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नवंबर माह को ट्रैफिक माह के तौर पर मना रहा है।

nagar nigam ghaziabad
dr nitin gaur and asha sharma in ghaziabad nagar nigam

गाजियाबाद नगर निगम यातायात माह नवंबर 2022 में अहम भूमिका निभा रहा है जिसमें गाजियाबाद नगर निगम के डॉ नितिन गौड़ नगर आयुक्त का कुशल नेतृत्व शहर वासियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
जहां ट्रैफिक विभाग बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कार्यवाही कर रहा है उसी क्रम में गाजियाबाद नगर निगम भी ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अपनी भूमिका निभा रहा है जिसके चलते शहर की पार्किंग स्थलो, जेब्रा लाइन, सफेद पट्टी की कार्यवाही में तेजी दिखाई दे रही हैl
जिसमें (No parking zone) नो पार्किंग व अन्य साइनैज़ बोर्ड से ट्रैफिक व्यवस्था मे निगम का सहयोग खास है। इस बारे में नगर आयुक्त ने बताया कि शहर को व्यवस्थित करने में जहां गाजियाबाद नगर निगम की भूमिका रहती है वही ट्रैफिक व्यवस्था को भी बेहतर करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम अहम भूमिका निभा रहा है, शहर के पांचों ज़ोन मे लगभग 26 ऑटो स्टैंड लिए साइनैज़ बोर्ड लगवाए गए हैं, जिस पर संचालन रूट का नंबर तथा एरिया भी अंकित किया गया है, नो पार्किंग बोर्ड भी लगभग शहर में 25 लगवाए गए हैं जिन से ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग मिल रहा है, जेब्रा लाइन,  वाइट पट्टी, के कार्य में भी तेजी लाई गई है ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनी रहे, उनके मुताबिक ट्रैफिक सिगनल पर पूर्व में भी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की लाइटों को ट्रैफिक लाइट के साथ लगाया गया था जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सहयोग रहा इसी तरह मार्गो को पूर्णतया व्यवस्थित करने का कार्य भी तेजी पर चल रहा है जिससे कि ट्रैफिक व्यवस्था में बेहतर  सहयोग किया जाएगा, इस प्रकार गाजियाबाद नगर निगम टीम ट्रैफिक टीम के साथ मिलकर शहर हित में बेहतर कार्य कर रही हैl
इस बारे में पुलिस अधीक्षक यातायात रामानंद कुशवाहा का कहना है कि यातायात माह नवंबर वर्ष 2022 को बेहतर बनाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम टीम का सहयोग प्राप्त हो रहा है जिसमें पार्किंग स्थलों को भी व्यवस्थित किया गया है ऐसे स्थल जहां पर साईनेज की आवश्यकता थी वहां पर नगर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार कार्यवाही विभाग द्वारा कराई जा रही है जिनका सहयोग ट्रैफिक टीम को प्राप्त हो रहा हैl
दरअसल गाजियाबाद नगर निगम इन दिनों महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के शानदार तालमेल और दूसरे विभागों के साथ सहयोग से गाजियाबाद को बेहतर बनाने के लिए जबरदस्त भूमिका निभा रहा है।

traffic signals
traffic signals

#ghaziabadnagarnigam #trafficmonth #ghaziabadtrafficpolice  #oppositionnews #ghaziabadpolice #drnitingaur #drnitingaud #ghaziabadnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *