Breaking News

ghaziabad news नुक्कड़ नाटकों से किया शिक्षा का प्रचार प्रसार

ghaziabad news गाजियाबाद (26 दिसंबर 2022) रजापुर ब्लॉक के कनौजा व कुशलिया गांव की ग्राम चौपाल व ग्राम पंचायत के खुले मैदान पर पांच दिवसीय नुक्कड़ नाटक श्रंखला का समापन राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रेषित श्रीमंत संस्कार संस्था टीम के द्वारा आखिरी बार नाटकों के प्रदर्शन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में  बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा , जिला समन्वयक बालिका शिक्षा गौरव त्यागी व जिला नोडल बालिका शिक्षा पूनम शर्मा की उपस्थिति रही।  बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अन्य गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में  कार्यक्रम का समापन किया । बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित सभी अभिभावकों व ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने बच्चों के निपुण लक्ष्य प्राप्ति के के लिए शिक्षकों को सहयोग दें।  गौरव त्यागी ने बालक और बालिकाओं की समता और समानता की बात कही। पूनम शर्मा ने दीक्षा ऐप निपुण लक्ष्य ऐप और रीड एलॉन्ग आपकी उपयोगिता के बारे में अभिभावकों को बताया।

नुक्कड़ नाटक टीम के नाटकों व चेतना गीतों के माध्यम से जनसाधारण को शिक्षा के महत्व एवं प्राथमिक कक्षाओं में छात्रों की नियमित उपस्थिति की महत्ता के प्रति जागरूक किया। बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया तथा सरकार द्वारा चलाई गई शैक्षणिक एप्स  दीक्षा एप तथा रीड एलांग ऐप की जानकारी दी ।सरकार द्वारा छात्रों के अकाउंट में आई डी बी टी की राशि का सही उपयोग बताया गया ।इसके साथ-साथ बालिका शिक्षा बालिकाओं के अधिकार एवं उनके सम्मान के लिए  सभी को प्रेरित किया गया। सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग तथा दिव्यांग के लिए ब्रेल लिपि की जानकारी दी गई । महिला हेल्पलाइन नंबर एवं इसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया। लिंग भेद नाटक काफी मनोरंजक ढंग से प्रस्तुत किया गया और अभिभावकों को भी अपने विचार प्रकट करने का अवसर दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला ब्लाक जेंडर नोडल पूनम शर्मा के द्वारा किया गया साथ ही उनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बालिका शिक्षा ब्लॉक नोडल रेनू चौहान मीना , अंशु सिंह, नीतू सिंह का सहयोग सराहनीय रहा । इस आयोजन में

प्रधानाध्यापक मोहम्मद अयाज अली, मोहम्मद हारुन, रविंद्र चौधरी व उनके समस्त स्टाफ का पूर्ण योगदान रहा।

#nukkadnatakforeducation  #bsavinodmishra  #sanskasocietyteam  #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *