ghaziabad news गाजियाबाद(29 अप्रैल 2025) बच्चियों के विकास को प्राथमिकता देने की नीति के तहत इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए अलग-अलग योजनाओं के ज़रिए महिलाओं को सशक्त करने के लिए काम किया जा रहा है।
इसके तहत मंगलवार को राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को ताकतवर बनाने और बच्चियों की तरक्की को सबसे ज़रूरी मानते हैं। उन्होंने लाल किले से ‘नारी शक्ति’ को आगे बढ़ाने की बात कही थी, और तभी से यह मुद्दा देश के विकास के लिए बहुत खास बन गया है।
डॉ. लक्ष्मीकांत आज जीजीआईसी विजयनगर में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहाँ महिलाओं को ताकतवर बनाने पर बात हो रही थी। उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम शुरू किया। जीजीआईसी की छात्राओं ने कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए।
उन्होंने यह भी बताया कि पहले ओएनजीसी की मदद से प्रदेश के दो जिलों – हापुड़ और मेरठ में 15,000 कमज़ोर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को खाने-पीने की चीज़ें दी गईं, ताकि कुपोषण से लड़ा जा सके।
अब इस काम को और आगे बढ़ाते हुए, उत्तर प्रदेश के चार जिलों – मेरठ (55 मशीनें), गाजियाबाद (7 मशीनें), कानपुर देहात (6 मशीनें) और उन्नाव (7 मशीनें) के सरकारी स्कूलों में 75 सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाई जा रही हैं। इसके साथ ही, हर मशीन के लिए 6 महीने के इस्तेमाल के लिए सैनिटरी पैड भी दिए जा रहे हैं। यह कदम न सिर्फ लड़कियों को पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई रखने में मदद करेगा, बल्कि उन्हें अपनी सेहत के बारे में जागरूक भी करेगा। 6 महीने बाद इन मशीनों में पैड भरने का काम उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजनाओं के तहत करेगी।
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक संजीव शर्मा थे। इस मौके पर ईआईएल की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वर्तिका शुक्ला (ऑनलाइन), सीएसआर प्रमुख विवेक अवस्थी (ऑनलाइन), मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, कार्यक्रम के आयोजक अनमोल खन्ना, बीएसए ओपी यादव, एडीआईओएस, और जीजीआईसी की प्रिंसिपल विभा चौहान भी मौजूद थीं।