Breaking News

ghaziabad news राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने की तैयारियां

ghaziabad news  गाजियाबाद(19जनवरी 2023) राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2023 को मनाये जाने को लेकर बैठक संपन्न। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उपाध्यक्ष स्वीप गाजियाबाद की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं सम्बन्धित को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उपाध्यक्ष स्वीप, गाजियाबाद द्वारा दिनांक 25 जनवरी, 2023 को तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के लिए तहसीलदार सदर को आयोजन स्थल हिन्दी भवन, लोहियानगर गाजियाबाद में होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस को उत्साहपूर्वक मनाये जाने के दृष्टिगत दायित्व सौंपे गये जिसमें दस युवा मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाना, वृद्ध, दिव्यांग, ट्रांसजेण्डर मतदाताओं को सम्मानित किये जाने हेतु मूमेंटो उपलब्ध कराना, तहसील कार्यालय में समाविष्ट प्रति विधानसभा क्षेत्र में सबसे अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ/सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र वितरण हेतु आमंत्रित करना एवं जिलाधिकारी एवं अन्य जनपद के आइकन एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों जिन्होंने निर्वाचन हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाई को सम्मानित किये जाने सम्बन्धी व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया। अध्यक्ष हिन्दी भवन, लोहियानगर, गाजियाबाद ललित जायसवाल से अपेक्षा की गयी कि दिनांक 25 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए हिन्दी भवन को आरक्षित करते हुए साफ-सफाई व्यवस्था, जनरेटर, प्रोजेक्टर, साउण्ड आदि की व्यवस्था के लिए अनुरोध किया जनपद के स्थानीय कालेजों, महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस अपने स्तर से आयोजित कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। इस आयोजन में छात्र-छात्राओं की मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ अन्य कालेजों में भी स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता का आनलाई/आफलाईन आयोजन कराने के निर्देश दिए गए ।अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा एसआरजी/कोर्डिनेटर स्वीप पूनम शर्मा से अपेक्षा की गयी कि शपथ दिलाये जाने के लिए आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये गीत “मैं भारत हूँ” को प्रोजेक्टर पर चलाये जाने, अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वन्दना आदि व्यवस्थायें क्रियान्वित कराएं। इस मौके पर बैठक में नगर मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरिकृष्ण शर्मा, स्वीप कोऑर्डिनेटर पूनम शर्मा सहित अन्य संबंधित मौजूद थे।

#dmghaziabad  #nationalvotersday #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *