Breaking News

ghaziabad news स्वच्छ शहर अभियान, एफएसटीपी प्लांट से औषधि उपवन

ghaziabad news गाजियाबाद (10दिसंबर 2022) अपने शहर को स्वच्छ बनाने के अन्तर्गत नगर पालिका लोनी ने शनिवार  10 दिसंबर 2022 को एडीएम प्रशासन/अधिशासी अधिकारी ऋतु सुहास के निर्देशन में निकाय कार्यालय नगर पालिका परिषद लोनी ‘नगरसुशोभनअभियान’ के अन्तर्गत वार्ड नंबर २8 डीएलएफ़ अंकुर विहार मे संचालित FSTP प्लांट में गुलाब वाटिका और औषधि उपवन बनाया, जिसमें FSTP प्लांट से निकली मानव ख़ाद और सीवर की गंदगी से साफ़ करके जो पानी निकलता है, उसका इस्तेमाल किया । नगरसुशोभन अभियान में नगर पालिका लोनी द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे व सब्जियों व औषधि पौधे का रोपण किया गया जिसमें गुलाब, एलोवेरा, जामुन,  बेल, हर सिंगार,  तुलसा, कड़ी पत्ता, अमरूद, नीम, नींबू, अजवाइन, पालक, सरसों, मेथी, धनिया, मूली, मटर, राजमा आदि पौधे व सब्जियों का रोपण किया गया। इस कार्येक्रम में निकाय लोनी में कार्यरत डॉ पंकज राकेश नगर स्वास्थ्य अधिकार नगर लोनी व निकाय लोनी के अंतर्गत सरकारी स्कूल के बच्चों मौजूद थे। इस अभियान में भाग लेते हुए स्कूल के बच्चों ने बहुत आकर्षित प्रदर्शनी भी आयोजित की।

#nagarpalikaloni  #nagarsushobhanabhiyaan  oshdhiupvanloni  #oppositionnews  #fstpplantloni

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *