ghaziabad news
गाजियाबाद(12 अप्रैल 2023) गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) का बुलडोजर बुधवार को जोन 5 के मसूरी क्षेत्र में चला। जहां पर अवैध रूप से बनाई जा रही अवैध कालोनियों को तोड़ दिया गया। जोन 5 के प्रभारी सुशील कुमार चौबे के नेतृत्व में प्रर्वतन की टीम मसूरी इलाके में पहुंची और वहां बिलाल अली और रविंद्र सिंह की बनाई जा रही वृद्धा नामक कॉलोनी ध्वस्त कर दी गई। जबकि इसी टीम ने आगे कार्रवाई करते हुए डेंटल कॉलेज के पीछे जाकर डॉक्टर रईस और हारून द्वारा निर्मित की जा रही अवैध कॉलोनी को भी ध्वस्त कर दिया। यहां पर इन लोगों ने प्लॉटिंग कर सड़क आदि बना रखी थी। जिन्हें ध्वस्त कर दिया गया। सुशील चौबे ने लोगों से अपील की है कि वे गाजियाबाद में कोई भी संपत्ति खरीदने से पहले अच्छी तरह से जांच परख कर लें।
#gda #gdabuldozeraction #oppositionnews