
गाजियाबाद (6 जुलाई 2022)- यूं तो हमारा देश और समाज त्योहारों का समाज है, लेकिन आने वाले कुछ दिन देशभर में त्योहारों और मेलों के रहने वाले है। खासतौर से कांवड़ यात्रा और बकरीद की तैयारियों में जनता ही नहीं बल्कि प्रशासन भी मशग़ूल है। आगामी त्योहारों की तैयारियों को लेकर गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह भी पूरी मुस्तैदी बरत रहे हैं। इसी सिलसिले में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उन्होने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
दरअसल सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा, बकरीद एवं आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को पीस कमेटी की बैठक करने के निर्देश दिए गए साथ ही यह भी कहा गया कि वे समुदाय के धर्मगुरुओं और संभ्रांत लोगों से मिलकर आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को रोजाना फुट पेट्रोलिंग करने, मिलीजुली आबादी वाले इलाकों में जाकर लोगों से संवाद करने, धार्मिक स्थलों के आस-पास निरंतर पेट्रोलिंग कराने, धार्मिक गुरुओं के साथ मीटिंग करने और लोगों को आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से समझाने तथा इलाके के संभ्रांत लोगों के साथ सामंजस्य बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने महत्वपूर्ण स्थानों, धार्मिक स्थलों पर पुलिस की तैनाती के निर्देश दिए एवं निर्देशित किया कि सभी पुलिस अधिकारियों/थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाके में महत्वपूर्ण स्थानों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाली जगहों को चिन्हित कर एवं निरंतर भ्रमणशील रहकर वहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाएं। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र के होटल, लॉज व धर्मशालाओं में ठहरे हुए व्यक्तियों का सत्यापन और पहले के विवाद आदि का अवलोकन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कावड़ यात्रा मार्ग का भ्रमण कर समय रहते व्यवस्था को दुरुस्त कर लें साथ ही रूट डाइवर्जन की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कर लें। नियमों व कानून का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने, अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को चिन्हित करके उनकी सूची तैयार कर कठोर कार्यवाही करने के साथ ही असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए।
इस बारे में जानकारी देते हुए अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद गौरव दयाल ने विस्तार से बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के साथ ही पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए। भ्रामक खबर फैलाने वाले या आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को निर्देशित किया की बरसात के दौरान अच्छी साफ-सफाई व्यवस्था रहे। इसके लिए अभियान चलाकर सभी जोनल अधिकारी व कर्मचारी एक–एक स्थल चुनकर सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि कावड़ यात्रा रूट पर आने वाले ग्रामों की साफ–सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, महिला एवं पुरुष शौचालयों की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही बिजली संबंधित दुर्घटना न हो इसके लिए भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था भी उचित हो इसके लिए उपयुक्त कदम उठाने के निर्देश दिए जिससे की शिव भक्तों को परेशानी न हो। डीएम ने सभी नगर निकायों को निर्देशित किया की सभी स्ट्रीट लाइट अगले दो से तीन दिवासो में सुचारो कराया ली जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी., मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास, अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम निपुण अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ईरज राजा, पुलिस अधीक्षक यातायात रामानंद कुशवाहा, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे। #eidulazha #bakraeid #baqreid #kanwand #kanvaryatra #festivalseason #ghaziabaddm #rakeshkumarsinghdmghaziabad #sspghaziabadmunirajg
