Breaking News

ghaziabad news तमंचे बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश एक गिरफ्तार

ghaziabad news गाजियाबाद (7मई 2023) थाना लोनी बोर्डर पुलिस टीम ने रविवार को टीला शहबाजपुर से एक तमंचा फैक्टरी पकड़ी है। पुलिस ने मौके से फैक्टरी चलाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया है। पुलिस ने मौके से 11 अवैध तमंचे,व 14 अवैध तमंचे अधबने तथा अवैध तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण)रवि कुमार ने जानकारी दी कि चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर जिसमें ग्राम टीला शहबाजपुर के जंगल में बने एक कमरे में अवैध तमंचा फैक्टरी  का संचालन हो रहा है। इसी सूचना के आधार पर थाना लोनी बोर्डर पुलिस टीम व थाना लोनी पुलिस की संयुक्त टीम   ग्राम टीला शहबाजपुर के जंगल में बने कमरें में पहुँच कर दबिश दी गयी। जहां पर कमरे के अन्दर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन हो रहा था । मौके से 11 अवैध तमंचा 315 बोर, 1 अवैध तमंचा 12 बोर व 14 अवैध तमंचे अधबने तथा अवैध तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किये गये तथा मौके पर अवैध तमंचे का निर्माण कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया  जबकि अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया ।

पूछताछ में  उसने बताया कि वह और उसका साथी दोनो मिलकर अलग अलग जगह पर किसी भी जंगल में एकान्त स्थान देखकर नये अवैध तमंचों का निर्माण करते है। साथ ही पुरानों तमंचो को ठीक करते है तथा बनाये गये तमन्चों को बाहरी अन्जान लोगों को बेचकर अवैध रुप से पैसे कमाकर अपना जीवन निर्वाह करते है ।

#illegalgunfactory #loniborderpolice #deputycommissionerofpolice #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *