–सरकारी विभागों पर निगम का शिकंजा:
-युनानी हॉस्पिटल कमला नेहरू नगर से वसूले 15 करोड़
-सरकारी भवनों पर भेजे जाए नोटिस, कड़ी कार्यवाही करें विभाग: नगर आयुक्त
गाजियाबाद । देखने में मासूम और भोला भाला चेहरा लेकिन ड्यूटी और नियमों के सख्त, जी हां गाजियाबाद नगर निगम इन दिनों ऐसी ही एक शख्सियत की कमान में शहरवासियों और सरकार के हित में काम कर रहा है। गाजियाबाद के नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक आईएएस क़ानून के जानकार भी हैंं और जनहित में नियमों का पालन करना और कराना भी जानते हैं।
अब टैक्स वसूली को ही देखें तो विक्रमादित्य मलिक बड़े बकाएदारों को तो बख्शने के मूड में हैं ही नहीं। चाहे रसूखदार हो फिर कोई, गाजियाबाद नगर निगम टैक्स वसूली में कोई समझौता नहीं करना चाहता सरकारी विभागों पर भी लगातार टैक्स विभाग शिकंजा कस रहा है इसी के चलते शुक्रवार को टैक्स विभाग ने कमला नेहरू नगर स्थित यूनानी अस्पताल से 15 करोड रुपए का टैक्स वसूला
नगर निगम नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रहा है, ऐसे भवन जो टैक्स से छूटे हुए हैं उन पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में सरकारी भवनों पर भी हाउस टैक्स वसूली का कार्य चल रहा है कवि नगर जोन अंतर्गत एक ही दिन में 15 करोड़ की वसूली सरकारी भवन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन कमला नेहरू नगर हापुड़
रोड से वसूल किया हैl
नगर आयुक्त ने बताया गया गाजियाबाद नगर निगम टैक्स विभाग वसूली को लेकर रफ्तार से कार्य कर रहा है जिसमें ऐसे सरकारी भवन जिनके द्वारा अपना हाउस टैक्स जमा नहीं कराया गया है उन पर नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही की जा रही है तथा मौके पर जाकर वसूली भी कराई जा रही है समस्त जोनल प्रभारी सरकारी भवनों को टारगेट कर रहे हैं कवि नगर जोन के अंतर्गत आने वाली युनानी हॉस्पिटल की बिल्डिंग से 15 करोड़ 19 लाख 57 हजार 203 की वसूली की गई है, जो की कर अधीक्षक आशुतोष द्वारा की गई है इसी प्रकार अन्य जोन की टीम भी कार्य करें, मुख्य कर निर्धारण आधिकारी डॉक्टर संजीव सिन्हा व जोनल प्रभारीयो को निर्देशित किया गया हैl
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सर्विस चार्ज के रूप में युनानी हॉस्पिटल से जो कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित है 2.5 साल का टैक्स वसूल किया है जिसको संस्थान के निदेशक सैयद शाह आलम ने निगम के खाते में जमा किया गया है गाजियाबाद नगर निगम द्वारा निरंतर शहर हित में कार्य करने के लिए टैक्स वसूली को रफ्तार दी जा रही है जो की सराहनीय है समस्त जोन में इसी प्रकार टैक्स वसूली को लेकर कार्य किया जा रहा है।