Breaking News

Ghaziabad nagar nigam Tax recovery टैक्स वसूली पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक सख्त

सरकारी विभागों पर निगम का शिकंजा:
-युनानी हॉस्पिटल कमला नेहरू नगर से वसूले 15 करोड़
-सरकारी भवनों पर भेजे जाए नोटिस, कड़ी कार्यवाही करें विभाग: नगर आयुक्त

    Tax collection in ghaziabad nagar nigam Municipal commissioner vikramaditya singh Malik ias
गाजियाबाद । देखने में मासूम और भोला भाला चेहरा लेकिन ड्यूटी और नियमों के सख्त, जी हां गाजियाबाद नगर निगम इन दिनों ऐसी ही एक शख्सियत की कमान में शहरवासियों और सरकार के हित में काम कर रहा है। गाजियाबाद के नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक आईएएस क़ानून के जानकार भी हैंं और जनहित में नियमों का पालन करना और कराना भी जानते हैं।
अब टैक्स वसूली को ही देखें तो विक्रमादित्य मलिक बड़े बकाएदारों को तो बख्शने के मूड में हैं ही नहीं। चाहे रसूखदार हो फिर कोई, गाजियाबाद नगर निगम टैक्स वसूली में कोई समझौता नहीं करना चाहता सरकारी विभागों पर भी लगातार टैक्स विभाग शिकंजा कस रहा है इसी के चलते शुक्रवार को टैक्स विभाग ने कमला नेहरू नगर स्थित यूनानी अस्पताल से 15 करोड रुपए का टैक्स वसूला

 नगर निगम नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रहा है, ऐसे भवन जो टैक्स से छूटे हुए हैं उन पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में सरकारी भवनों पर भी हाउस टैक्स वसूली का कार्य चल रहा है कवि नगर जोन अंतर्गत एक ही दिन में 15 करोड़ की वसूली सरकारी भवन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन कमला नेहरू नगर हापुड़

Ghaziabad nagar nigam Tax recovery टैक्स वसूली पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक सख्त
Ghaziabad nagar nigam Tax recovery

रोड से वसूल किया हैl

नगर आयुक्त ने  बताया गया गाजियाबाद नगर निगम टैक्स विभाग वसूली को लेकर रफ्तार से कार्य कर रहा है जिसमें ऐसे सरकारी भवन जिनके द्वारा अपना हाउस टैक्स जमा नहीं कराया गया है उन पर नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही की जा रही है तथा मौके पर जाकर वसूली भी कराई जा रही है समस्त जोनल प्रभारी सरकारी भवनों को टारगेट कर रहे हैं कवि नगर जोन के अंतर्गत आने वाली युनानी हॉस्पिटल की बिल्डिंग से 15 करोड़ 19 लाख 57 हजार 203 की वसूली की गई है, जो की कर अधीक्षक आशुतोष द्वारा की गई है इसी प्रकार अन्य जोन की टीम भी कार्य करें, मुख्य कर निर्धारण आधिकारी डॉक्टर संजीव सिन्हा व जोनल प्रभारीयो को निर्देशित किया गया हैl
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सर्विस चार्ज के रूप में युनानी हॉस्पिटल से जो कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित है 2.5 साल का टैक्स वसूल किया है जिसको संस्थान के निदेशक सैयद शाह आलम ने निगम के खाते में जमा किया गया है गाजियाबाद नगर निगम द्वारा निरंतर शहर हित में कार्य करने के लिए टैक्स वसूली को रफ्तार दी जा रही है जो की सराहनीय है समस्त जोन में इसी प्रकार टैक्स वसूली को लेकर कार्य किया जा रहा है।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *