OPPOSITION NEWS
-प्लास्टिक टूरिज्म समेत प्रमुख सचिव ने नगर निगम की कई योजनाओं लिया जायजा
गाजियाबाद (13 अगस्त 2022)- अमृत अभिजात नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग।के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने शनिवार नगर निगम की कई योजनाओं का जायजा लिया।।
श्री अभिजात ने मियावाकी पद्धति, प्लास्टिक टूरिज्म,गार्बेज फैक्ट्री, एसटीपी इंदिरापुरम, नंदी पार्क गौशाला तथा अन् निगम की कई प्रमुख योजनाओं का निरीक्षण किया गया।।जिसको देखकर प्रमुख सचिव ने नगर आयुक्त तथा अन्य अधिकारियों को बेहतर कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही मुख्य रूप से ब्रिज विहार नाला जल शुद्धिकरण की कार्यशैली में और बेहतर कार्य करने के लिए निर्देश दिए। नगर आयुक्त महोदय ने प्लास्टिक टूरिज्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी कि किस प्रकार प्लास्टिक को रिसाइकल कर उपयोग में लाया जा रहा है। इसके अलावा गार्बेज फैक्ट्री के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया गया। मियावाकी पद्धति के साथ किए जा रहे पौधारोपण की प्रमुख सचिव ने सराहना की ।साथ ही स्वयं मियावाकी पद्धति से पौधारोपण किया गया, गौशाला में भी गोवंश को गुड़ खिलाया तथा वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मौके पर नगर आयुक्त समेत अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, जोनल प्रभारी व अन्य निगम के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।#oppositionnews #opposition_news #opposition #ghaziabadnews #ghaziabadlatestnews #ghaziabadnagarnigam