ghaziabad health गाजियाबाद(29 अप्रैल 2025) संतोष हॉस्पिटल गाजियाबाद के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मनीष साबरवाल ने मंगलवार को बताया कि उनका अस्पताल शहर के साथ-साथ गांवों में भी अच्छी इलाज की सुविधा दे रहा है और यह चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि संतोष मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पिछले 30 सालों से इलाके में नई तकनीक से कम खर्च पर इलाज कर रहा है। उन्होंने बताया कि उनके यहाँ दिल, किडनी, पेट, दिमाग, फेफड़े और नसों की बीमारियों के खास डॉक्टरों की टीम है और दिल्ली-एनसीआर में संतोष हॉस्पिटल सबसे कम कीमत पर सेहत से जुड़ी सभी तरह की सेवाएं दे रहा है। साथ ही, यह अस्पताल अपनी चिकित्सा सेवाओं को तेज़ी से बढ़ा रहा है।
इस मौके पर जनरल सर्जरी के डीन डॉ. शलभ गुप्ता, इंटरनल मेडिसिन की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नेहा गुप्ता, यूरोलॉजिस्ट डॉ. पुलकित गुप्ता और गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. सिद्धार्थ बडोला ने अपनी-अपनी बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डॉ. पुलकित गुप्ता ने कहा कि ब्लैडर कैंसर से बचने के लिए सिगरेट और शराब बिल्कुल नहीं पीनी चाहिए और समय-समय पर चेकअप कराना चाहिए। डॉ. नेहा गुप्ता ने मौसम बदलने पर होने वाली बीमारियों के बारे में बताया और सलाह दी कि बीमारी का सही समय पर इलाज कराना ज़रूरी है, वरना बीमारियाँ गंभीर और जानलेवा हो सकती हैं। इसलिए बीमारी का समय पर इलाज और सही जानकारी बहुत ज़रूरी है।
आईएसआर हेड डॉ. श्वेता चौधरी ने कहा कि संतोष हॉस्पिटल एक बड़ा अस्पताल है जो मरीजों को अच्छी क्वालिटी का इलाज देता है और आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज भी करता है।
24 घंटे ब्लड बैंक इमरजेंसी ,लैब, रेडियोलॉजी की सुविधा अस्पताल प्रदान कर रहा है,