ghaziabad गाजियाबाद (30 सितंबर 2025) जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने, मधुबन बापूधाम योजना के कुल 160 प्रभावित आवंटियों को बड़ी राहत दी है।
नवरात्रि के शुभ अवसर पर, 30 सितंबर 2025 को हिन्दी भवन में इन आवंटियों के लिए नए भूखंडों का नंबरिंग ड्रॉ पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित किया गया। यह ड्रॉ उन आवंटियों के लिए किया गया, जिनके भूखंड पॉकेट-ई. में वर्ष 2010 से 2012 के बीच शमशान घाट के नज़दीक आवंटित किए गए थे। पिछले कुछ वर्षों से ये आवंटी लगातार वैकल्पिक स्थान की माँग कर रहे थे।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने व्यक्तिगत रूप से मामले की समीक्षा की और शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उनके मार्गदर्शन में योजना का लेआउट एकबार फिर तैयार किया गया और प्राधिकरण बोर्ड से अनुमोदन प्राप्त किया गया।
इस अवसर बोलते हुए अतुल वत्स ने कहा “आवंटियों का संतोष ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हमें प्रसन्नता है कि हम नवरात्रि जैसे शुभ अवसर पर परिवारों को राहत दे पा रहे हैं।”
इस कदम से 115 वर्ग मीटर, 60 वर्ग मीटर और 40 वर्ग मीटर के भूखंडों के आवंटियों को सम्मानजनक और बेहतर स्थान मिल सकेगा।