ghaziabad crime
गाजियाबाद (जुलाई 2025) मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने इंदिरापुरम थाना इलाके में एक व्यापारी से हथियारों के बल पर रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। इस खबर के मिलते ही डीसीपी निमिष दशरथ पाटिल भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
ग्रॉसरी कारोबारी विजय नगर के सिद्धार्थ विहार में रहते हैं और वसुंधरा सेक्टर 13 में ग्रोसरी का कारोबार करते हैं। सोमवार की रात में कैश कलेक्शन कर और दुकान को बंद कर सिद्धार्थ विहार अपने निवास पर जा रहे थे।
उन्हें हिंडन पुश्ते पर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया और डरा धमकाकर उनका रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। बैग में कितने रुपये थे, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बैग में लाखों की नगदी थी।
पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा लगाया और कहा.. या तो बैग दे, वरना गोली कहा। उधर डीसीपी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।