
ग़ाज़ियाबाद (20 नवंबर 2019)- प्रदूषण फैलाने के आरोपों के बाद पैसिफिक मॉल पर 26 लाख का जुर्माना लगाया गय़ा है। उसके अलावा दो अधिकारियों के खिलाफ विधिक करवाई भी की गई है।
गाजियाबाद के आनंद विहार व कौशांबी स्थित पेसिफिक मॉल पर बुधवार को जिला प्रशासन और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण यानि जीडीए ने प्रदूषण फैलाने के मामले में 26लाख रूपये का जुर्माना किया है। इसके अलावा पेसिफिक मॉल के एजीएम रूपेश कुमार श्रीवास्तव व प्रबंधक वरुण सक्सेना के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है । पेसिफिक मॉल के मालिकों पर विधिक कार्रवाई के लिए जिला शासकीय अधिवक्ता (डीजीसी) से राय भी मांगी गई है ।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बुधवार की शाम को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पेसिफिक मॉल मॉल में भारी भरकम जनरेटर से विद्युत आपूर्ति की जा रही थी इसी क्रम में जिला प्रशासन की एक टीम मौके पर भेजा गया। जहां जांच में पता चला कि जनरेटर द्वारा विद्युत आपूर्ति की जा रही है जिसके चलते वायु व ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है। मालूम करने पर वहां कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि बिजली ना आने के कारण जनरेटर से विद्युत आपूर्ति की जा रही है इसके बाद जिला प्रशासन ने जीडीए के सहयोग से यह कार्रवाई की इसमें 25लाख रूपये का जुर्माना वायु व ध्वनि प्रदूषण फैलाने के लिए और एक लाख का जुर्माना वहां प्रतिबंध के बावजूद निर्माण कार्य करने की मद में लगाए मद में लगाया गया है ।
इसी क्रम में नंद ग्राम इलाके में मिट्टी की खुदाई करते हुए कुछ लोगों को पकड़ा गया है वहां ट्रैक्टर ट्रॉली से और जेसीबी से मिट्टी खुदाई में भराई का काम चल रहा था मौके पर का जुर्माना भी लगाया गया । मौके से एक जेसीबी, तीन ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त की गई हैं । जिलाधिकारी ने बताया कि शहर के शास्त्रीनगर गोविंदपुरम डासना मसूरी आदि क्षेत्रों में आज 34 वाहनों में 5 पेट्रोल पंपों की भी जांच की गई । यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जीडी गाजियाबाद नगर निगम उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद को निर्देश दिए गए हैं कि वे वायु प्रदूषण की गतिविधियों पर नजर रखें। उधर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने जिले के मोदीनगर में निवाड़ी क्षेत्र में दोस्ती करण और सीलिंग अभियान चलाया इस दौरान मनोट स्थित बीएस फार्महाउस मोदी नगर स्थित फॉर्चून हुंडई श्रीराम वाटिका को सील किया गया है सीलिंग की कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता अजय कुमार वर्मा अवर अभियंता सुनील कुमार योगेंद्र कुमार उपस्थित थे