Ghaziabad Admin
![vikramaditya singh Malik ias municipal commissioner ghaziabad](https://www.oppositionnews.in/wp-content/uploads/2024/10/vikramaditya-singh-Malik-ias-municipal-commissioner-ghaziabad-300x274.jpg)
गाजियाबाद(2दिसंबर2024)नगर आयुक्त ने महिला कर्मियों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। वह महिलाकर्मी जिनके बच्चे काफी छोटे हैं जिसकी वजह से मजबूरन अपने साथ रखकर ड्यूटी निभानी पड़ती है। उनकी परेशानी को देखते हुए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बच्चों के लिए डे-केयर (क्रेच) बनाने का फैसला किया है। जिसमें बच्चों के लिए मानकों के अनुरूप सुविधाएं मौजूद होंगी।
इसके बारे में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि इसके लिए योजना तैयार कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि इस वक्त निगम मुख्यालय में लगभग 60 से ज्यादा महिलाएं कार्य कर रही हैं जिसमें से जिन महिलाओं के पास छोटे बच्चे हैं जो 3 साल से 10 साल की उम्र के हैं ।उनको गाजियाबाद नगर निगम डे केयर / क्रेच में लाने की इजाज़त दी जाएगी जिसमें विभागीय अधिकारी की संस्तुति जरुरी होगी। इस नई सोच के साथ गाजियाबाद नगर निगम महिला कर्मचारियों के लाभ के लिए कार्य कर रहा है जिसकी खबर सुनकर ऐसी माताएं जो अपने 3 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चों को निगम लाने में झिझक रहीं थीं उनके लिए नगर आयुक्त ने डे केयर की योजना बनाने के लिए निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने बताया गया कि कई बार निगम में आने वाली महिला कर्मचारियों को उनके बच्चों के साथ देखा गया जिसको देखकर गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों से बात की गई। जिस पर महिला कर्मचारियों ने गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में डे केयर / क्रेश बनाने की अपील की थी।
शहर हित के साथ-साथ नगर आयुक्त का अपने कर्मचारियों के प्रति भाव को देखकर मातृ शक्तियों ने गाजियाबाद नगर निगम का धन्यवाद किया गया 278 सफाई मित्र कर्मचारी व अन्य कर्मचारी महिलाएं भी हैं यदि उनके भी छोटे बच्चे हैं और वह भी अपने कार्य स्थल पर कुछ समय के लिए बच्चों को लाना चाहती हैं तो योजना बनाई जा रही है ।आने वाले समय में समस्त कार्यवाही पूर्ण करते हुए सभी ज़ोन्स में भी डे केयर की सुविधा महिला कर्मचारियों को मिलेगी योजना बनाई जा रही हैl डे केयर में जहां बच्चों के लिए बैठने का उचित स्थान होगा झूले भी लगाए जाएंगे ।वहीं जो बच्चे स्कूल जाते हैं उनके लिए पढ़ाई की सामग्री भी डे केयर में मौजूद होगी तथा मॉनिटरिंग के लिए स्टाफ भी अलग से क्रेश में रहेगा योजना तैयार की जा रही हैl