Breaking News

gen-z protest Nepal हिंसाग्रस्त नेपाल में फंसे गाजियाबाद के सैलानी

ghaziabad गाजियाबाद(11 सितंबर2025) नेपाल में जारी हिंसा में काठमांडू में घूमने गए  गाजियाबाद के  चार पर्यटक फंस गए हैं।

यह लोग फ्लाइट रद्द होने के कारण ‌‌यह लोग काठमांडू के एक होटल में ठहरे हुए हैं। हालात खराब होने के कारण उन्हें भारत आने में दिक्कत  हो रही है। इन लोगों ने और उनके परिजनों ने  भारत सरकार से नेपाल में फंसे लोगों को लाने और उनकी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है।

ये चारों इन्दिरपुरम के रहने वाले हैं। ये लोग  6 सितंबर को गाजियाबाद से नेपाल घूमने के लिए गए थे।

उनके परिजनों के मुताबिक गाजियाबाद के चारों पर्यटक नेपाल के काठमांडू में बरही होटल में ठहरे हुए हैं। इन पर्यटकों को अपने परिजनों   के साथ हुए संपर्क के बाद पता चला कि सरकार ने सभी उड़ानें रद्द कर दी । जिसके चलते चारों पर्यटक काठमांडू में बरही होटल में फंसे हुए। ‌

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *