Breaking News

cm yogi in gda विकसित भारत में योगदान के लिए जीडीए का मास्टरप्लान

ghaziabad गाजियाबाद (19 सितंबर2025) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद दौरे के मौके पर जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) ने अपनी भविष्य की योजनाओं को पेश किया। इन योजनाओं का लक्ष्य “विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश @2047” के लक्ष्य को पूरा करना है। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों को प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं से रुबरु कराया।

प्रमुख योजनाएं और उपलब्धियां इस प्रकार हैं जिनमें

मधुबन बापूधाम योजना, 2004 में शुरू हुई इस योजना में किसानों की समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें 1000 विकसित भूखंड दिए जा रहे हैं। इन भूखंडों को देने के बाद भी प्राधिकरण के पास लगभग 4000 करोड़ की संपत्ति बची रहेगी, जिसे बेचा जाएगा।

हरनन्दीपुरम आवासीय योजना, मार्च 2025 में लांच की गई इस 1300 एकड़ की योजना में 8 गांवों को शामिल किया गया है। किसानों से आपसी सहमति के आधार पर भूमि का बैनामा किया जा रहा है और अब तक 20 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण हो चुका है।

औद्योगिक टाउनशिप और स्पोर्ट्स सिटी, सैदपुर और हुसैनपुर डीलना गांवों में लगभग 625 एकड़ की नई औद्योगिक टाउनशिप विकसित करने का प्रस्ताव पास हो चुका है। इसके अलावा, एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास लगभग 500 एकड़ में एक स्पोर्ट्स सिटी बनाने की योजना है, जिसकी फ़िज़िबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, हिंडन नदी पर बांध बनाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समानांतर एक रिवर फ्रंट विकसित करने की भी योजना है। इस परियोजना पर सिंचाई विभाग के साथ समन्वय बैठकें जारी हैं।

थीम आधारित पार्क,  हरित गाजियाबाद की थीम को साकार करने के लिए कई पार्कों का विकास किया जा रहा है। रामायण थीम पार्क, सांस्कृतिक दर्शन पार्क, डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क, सिटी फॉरेस्ट पार्क।

इन सभी परियोजनाओं से गाजियाबाद का भविष्य उज्ज्वल होने की उम्मीद है और यह ‘विकसित भारत’ के संकल्प में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *