GDA’s bulldozer गाजियाबाद(23 जुलाई 2025) जीडीए ने गालंद गांव में अवैध निर्माण के खिलाफ़ अभियान चलाया। इस बड़ी कार्रवाई में यहां बसाई जा रही करीब 45 हजार वर्ग मीटर कालोनी ध्वस्त की गई।
यह कार्रवाई प्रभारी प्रवर्तन जोन-5 के नेतृत्व में दीपक यादव ने ग्राम-गालन्द जिला-हापुड़ के लगभग 45000 वर्ग मी. इलाके में अनाधिकृत कालोनी के विरूद्ध पारित ध्वस्तीकरण आदेश के तहत ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय निर्माणकर्ताओं ने भारी विरोध किया , लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल से उन्हे कन्ट्रोल करते हुये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही संपन्न की गई।