ghaziabad
गाज़ियाबाद (23जनवरी2026) जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मोरटा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें, मोरटा में अवैध वेयरहाउस और आरएमसी प्लांट सील, अवैध कॉलोनियों और निर्माणों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत 22 जनवरी 2026 को प्रवर्तन जोन-1 और 3 की टीम ने ग्राम मोरटा और हमतुम रोड पर बड़ी कार्रवाई की।
बिना अनुमति और बिना स्वीकृत मानचित्र के बनाए गए 2 वेयरहाउस और 1 आर.एम.सी. (RMC) प्लांट को पूरी तरह सील कर दिया गया ,मेरठ रोड (मोरटा) में शिव ज्योति पैकेजिंग, कौरो मंडल एंटरप्राइजेज, फीनिक्स और अन्य संचालित गोदामों/वेयरहाउस पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।
स्थानीय लोगों और निर्माणकर्ताओं के भारी विरोध के बावजूद जीडीए और क्षेत्रीय पुलिस बल की मदद से स्थिति को नियंत्रित कर नियमानुसार कार्रवाई पूरी की गई।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए गए किसी भी निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।