gda news गाजियाबाद(29 अप्रैल 2025) मंगलवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जीडीए(गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) का बुलडोजर संजीवनी स्टेट कॉलोनी के पास मोदीनगर में चला और वहां पर 30 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।
प्रभारी प्रवर्तन जोन-2 के नेतृत्व में . ग्राम सीकरी खुर्द, निकट संजीवनी स्टेट कालोनी के पास मोदीनगर में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग के लिए सडक पर टाईल्स लगाने का कार्य पूर्व में किया गया था। लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग के लिए सडक पर टाईल्स लगाने का कार्य पूर्व में किया गया था ।
इन अवैध कालोनियों में कालोनाईजर की बनायी जा रही सड़क, बाउन्ड्रीवॉल, आदि को ध्वस्त कर दिया गया।