gda
गाजियाबाद(23 जनवरी 2026) कमाई के मामले में जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) के लिए जनवरी का महीना ऐतिहासिक साबित हुआ है। उपाध्यक्ष नंदकिशोर कलाल के निर्देशन में आयोजित हालिया नीलामी में कुल 11 संपत्तियों के जरिए प्राधिकरण को 234.11 करोड़ रुपये की आय हुई थी। 8 जनवरी को हुई पिछली नीलामी की आय (194 करोड़) को मिलाकर जीडीए इस महीने कुल 429 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने में सफल रहा है।
बाग़वाली कॉलोनी के जिन भूखंडों का बेस प्राइस 60 हजार था, वे 2.60 लाख रुपये प्रति वर्गमीटर तक की रिकॉर्ड दरों पर बिके। कोयल एन्क्लेव ग्रुप हाउसिंग के दो बड़े भूखंडों ने प्राधिकरण की झोली में अकेले 158.03 करोड़ रुपये डाले। जबकि कौशांबी में आवासीय प्लॉट 1.95 लाख/स्क्व.मी. गए, वहीं वैशाली में स्कूल भूखंड 3.82 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ। इन्द्रप्रस्थ योजना ग्रुप हाउसिंग और कमर्शियल भूखंडों की बिक्री से लगभग 27 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।
प्राधिकरण के सभागार में हुई इस नीलामी में निवेशकों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखी गई। जीडीए अधिकारियों के मुताबिक, रिज़र्व प्राइस से कई गुना अधिक रेट मिलना पारदर्शी कार्यप्रणाली और प्राधिकरण की योजनाओं के प्रति जनता के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है। यह भारी मुनाफा भविष्य के विकास कार्यों को नई गति प्रदान करेगा।