-डासना में चला जीडीए का पीला पंजा
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए )का बुलडोजर शनिवार को प्रवर्तन जोन 5 के डसना क्षेत्र में चला और वहां पर 20हजार वर्ग मीटर भूमि पर अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया गया इस दौरान जॉन 5 प्रभारी पीके सिंह ने चेतावनी दी के अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने डा के संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि अवैध निर्माण हर हाल में हटाए यह तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।
पीके सिंह ने बताया कि डासना क्षेत्रान्तर्गत खसरा संख्या 1127, डासना (आई.एम.एस. कॉलेज के पीछे) दीपक यादव, संजय सिंह,राहुल यादव, आजाद व साजेब आदि द्वारा लगभग 20हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लॉटिंग के लिए बनायी गयी सड़क, सीवर लाईन व ब्रिकवॉल को ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही खसरा संख्या 974, ग्राम-महरौली पर अवैध व्यवसायिक बिल्डिंग को विधिवत् ध्वस्त किया गया। पीके सिंह ने कहा कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई कार्य न कराया जाये तथा स्थल पर सतत् निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि उक्त अवैध निर्माण पुनः प्रारम्भ न होने पाये। प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण/विकास कार्य के विरूद्ध विधिसम्मत् कार्यवाहियां जारी रहेंगी।