gda bulldozer action गाजियाबाद (जुलाई 2025) मंगलवार को जोन-5 गालंद गांव के नजदीक और शालीमार गार्डन में चला गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का बुलडोज़र। जहां पर दस हजार वर्ग ग़ज़ जमीन पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी को ध्वस्त कर दिया ।
यह कालोनी गांव गालन्द, धौलाना जिला-हापुड़ में विकसित की गयी थी। अवैध कालोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान स्थानीय विकासकर्ताओं निर्माणकर्ताओं ने भरपूर विरोध किया, लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल से उन्हे कन्ट्रोल कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को संपन्न किया गया।
वहीं दूसरी ओर शालीमार गार्डन, एक्स और शालीमार गार्डन मेन में भी इसी तरह की कार्रवाई की गई।
प्रभारी प्रवर्तन जोन-8 के नेतृत्व में शालीमार गार्डन एक्स. 1 साहिबाबाद गाजियाबाद पर स्वीकृत मानचित्र से हटकर कर अतिरिक्त तल पर निर्मित कालमों व दीवारों को भारी विरोध के बीच ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए बेकार कर दिया गया।